Ishq Ka Raja

इश्क़ का राजा, A-D-D-Y, हुस्न की रानी
इश्क़ का राजा, A-D-D-Y, हुस्न की रानी
Addy Nagar on

इश्क़ का राजा, हुस्न की रानी
इश्क़ का राजा, हुस्न की रानी

चाँदी सा बदन तेरा, सोने सी जवानी है
मैं इश्क़ का राजा हूँ, तू हुस्न की रानी है
हो, मैं इश्क़ का राजा हूँ (music)
तू हुस्न की रानी है (STK)

जाम हाथों से छलकने ना दूँगा
राज़ की बातें ना किसी से कहूँगा
Hamsar is back

जाम हाथों से छलकने ना दूँगा
राज़ की बातें ना किसी से कहूँगा
अब के तुम आए तो वादा है मेरा
आज मैं तुझ को, ना जाने ना दूँगा

चाँदी सा बदन तेरा, सोने सी जवानी है
मैं इश्क़ का राजा हूँ, तू हुस्न की रानी है
हो, मैं इश्क़ का राजा हूँ, तू हुस्न की रानी है
हो, मैं इश्क़ का राजा हूँ, तू हुस्न की रानी है

चाँदी सा बदन तेरा, सोने सी जवानी है
मैं इश्क़ का राजा हूँ (A-D-D-Y)
तू हुस्न की रानी है (Addy Nagar on)

जाम ये हाथों से छलकेगा नहीं (नहीं)
दिल से बोला मैंने, बोलने का नहीं (नहीं)
आँखों से आँखें मिला के बातें जो तूने कही
अरे, सुन तो सही

तुम हुस्न की रानी हो या जादूगर? (जादूगर)
कहाँ चली मेरे दिल को क़ाबू कर? (क़ाबू कर)
देखे जादू सारे मैं, तुम सा ना पर (ना-ना-ना)
कोई करिश्मा है, हमसफ़र

तुझे जाने ना मैं दूँगा, baby, आज
दिल से निकल के आ रही है ये आवाज़
मल्लिका-ए-हुसन, मैं हूँ तेरा सरताज
तू मेरी mummy को लगे Mumtaz

दिखाई तेरी photo, वो बोली "ओहो!"
मैंने पूछा, "आपको तो नहीं एतराज़?"
तेरी-मेरी जोड़ी पे उन्हें है विश्वास
बस मुझे तू ना करना निराश, हाँ

Hamsar सा कोई दीवाना नहीं है
जानाँ, ये तूने क्यूँ जाना नहीं है?
Hamsar सा कोई दीवाना नहीं है
जानाँ, ये तूने क्यूँ जाना नहीं है?
तेरी आशिक़ी में ये कैसा नशा है?
तू जानाँ है मेरी, तू मेरी दिलरुबा है

कल देख के छुपते थे, अब देखते हैं छुप कर
कल देख के छुपते थे, अब देखते हैं छुप कर
वो दौर था बचपन का, ये दौर जवानी है

चाँदी सा बदन तेरा, सोने सी जवानी है
मैं इश्क़ का राजा हूँ, तू हुस्न की रानी है
हो, मैं इश्क़ का राजा हूँ, तू हुस्न की रानी है
हो, मैं इश्क़ का राजा हूँ (A-D-D-Y)
(Addy Nagar on) तू हुस्न की रानी है (STK)

जाम ये हाथों से छलकेगा नहीं
दिल से बोला मैंने, बोलने का नहीं
जाम ये हाथों से छलकेगा नहीं
दिल से बोला मैंने, बोलने का नहीं

मैं इश्क़ का राजा हूँ, तू हुस्न की रानी है
चाँदी सा बदन तेरा, सोने सी जवानी है
मैं इश्क़ का राजा हूँ, तू हुस्न की रानी है



Credits
Writer(s): Hamsar Hayat, Shatak Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link