Mere Desh Par Meri Jaan Arpan Ho

केसरिया श्वेत हरित रंग मेरे रग रग में समाया है,
इन तीन रंग से रंगकर हमने यह भारत देश सजाया है।।

प्राण अर्पण मन समर्पण मेरा ये प्रण हो
देश के जन जन की सेवा मेरा दर्पण हो
मेरे देश पर मेरी जान अर्पण हो ।।

माटी से श्रृंगार करके युद्ध में विजयी बनें
श्वास जब तक है रगों में तेरी पूजा हम करें
देश पर बलिदान मेरे खूँ का कण कण हो ।



Credits
Writer(s): Shubham Aryan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link