Pavansutt (From Songs of Faith)

जय बोलो, जय जयकार, जय जयकार हो पवनसुत्त की
जय बोलो, जय जयकार, जय जयकार हो पवनसुत्त की

करे हैं बेड़ा पार, बेड़ा पार पवनसुत्त जी
है किरपा अपार, है अपार पवनसुत्त की
(जय-जय राम सीता राम की)
जय बोलो, जय जयकार, जय जयकार हो पवनसुत्त की
जय बोलो, जय जयकार, जय जयकार हो पवनसुत्त की, हाए

फंसे जो मझधार जी, दुविधा अपार जी
तो सिमरो पवनसुत्त ही
राम सिया राम का है मान जी (जय बोलो)
ओ, राम सिया राम हनुमान जी

हे कपीश महान जी, अति बलवान जी
बनी रहे दया इनकी
राम सिया राम का है मान जी
राम सिया राम हनुमान जी
भजो हनुमान-हनुमान, जय बोलो जी मारुती

जय बोलो, जय जयकार, जय जयकार हो पवनसुत्त की
करे हैं बेड़ा पार, बेड़ा पार पवनसुत्त जी
है किरपा अपार, है अपार पवनसुत्त की
(जय-जय राम सीता राम की)

राम सिया राम बोलो
१००-१०० बारी राम बोलो
राम सिया राम बोलो
१००-१०० बारी राम बोलो

जय-जय हनुमान की बोलो (राम सिया राम बोलो)
जय जय हनुमान की (१००-१०० बारी राम बोलो)
जय-जय हनुमान की बोलो (राम सिया राम बोलो)
जय-जय हनुमान की (१००-१०० बारी राम बोलो)

जय-जय बोलो, जय-जय बोलो हनुमान की
राम सिया राम भजो हनुमान जी
जय-जय बोलो, जय-जय बोलो हनुमान की
राम सिया राम भजो हनुमान जी
जय-जय बोलो, जय-जय बोलो हनुमान की
राम सिया राम भजो हनुमान जी
जय-जय बोलो, जय-जय बोलो हनुमान की



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Shellee Shellee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link