Video Call

Ayy, जब से हुआ lockdown
तेरी यादें सताती हैं
कितना भी सोचूँ कुछ और
मुझे बड़ा तड़पाती हैं

(Ooh, ooh, ooh, ooh, ooh)
तेरी यादें सताती हैं
(Ooh, ooh, ooh, ooh, ooh)
मुझे बड़ा तड़पाती हैं

(Ooh, ooh, ooh, ooh, ooh)
तेरी यादें सताती हैं
(Ooh, ooh, ooh, ooh, ooh)
मेरी जाँ

जब से बढ़े तेरे-मेरे फ़ासले
तब से लगने लगी hot ज़्यादा
तू जो करे video call सज-धज के
तड़पाए मुझे बहुत ज़्यादा

तेरी आदत सी लग गई थी
अभी कमी तेरी खल रही है
ऊपर से Insta की story पे
तू तेज़ बहुत चल रही है

बचा लो, बचा लो
इस तीखी अदा से बचा लो
सँभालो, सँभालो
अपने भाई को कोई सँभालो

बचा लो, बचा लो
इस तीखी अदा से बचा लो
सँभालो, सँभालो
अपने भाई को कोई सँभालो

जब से हुआ lockdown
तेरी यादें सताती हैं
कितना भी सोचूँ कुछ और
मुझे बड़ा तड़पाती हैं

(Ooh, ooh, ooh, ooh, ooh)
तेरी यादें सताती हैं
(Ooh, ooh, ooh, ooh, ooh)
मुझे बड़ा तड़पाती हैं

(Ooh, ooh, ooh, ooh, ooh)
तेरी यादें सताती हैं
(Ooh, ooh, ooh, ooh, ooh)
मेरी जाँ

वो तो शुक्र ऊपर वाले का
ये प्यार नहीं, ख़त वाले ज़माने का
नहीं तो पगला ही जाता मैं
लटक के मर जाता, जान-ए-जाँ

(I miss you)
(I miss you)
(I miss you)
(Yeah, yeah)



Credits
Writer(s): Yawar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link