Ravan Ravan Hoon Main

इस घोर कलयुग में कोई मानव
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम तो नहीं बन सकता
परंतु पराक्रमी रावण ज़रूर बन सकता है
जो अपनी बहन के अस्तित्व के लिए ईश्वर से लड़ पड़े

बुलाते लोग प्यार से, "दशानन" मुझे नाम से
बुलाते लोग प्यार से, "दशानन" मुझे नाम से

हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं
हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं
शनिदेव दास मेरा, दशानन, रावण हूँ मैं
काल कुएँ पे लटके मेरा, दशानन, रावण हूँ मैं, हट

(हट, हट)
रावण मिट जाएगा, परंतु झुकेगा नहीं

लंकपति लंकेश, दशानन, रावण हूँ मैं
"शिव भक्त" कहते मुझे, दशानन, रावण हूँ मैं
हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं
हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं

Personally chant मेरे, रावण, रावण हूँ मैं
"सब से बड़ा ज्ञानी" कहते, रावण, रावण हूँ मैं
हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं
हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं, हट

सब से बड़ा ज्ञानी मैं
जब ज्ञान इतना होगा तो थोड़ी सा अभिमानी मैं
सारी दुनिया काँपती है एक मेरी वाणी में
मेरी वाणी में, सारी दुनिया काँपती है एक मेरी वाणी में

हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं
हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं
शनिदेव दास मेरा, दशानन, रावण हूँ मैं
काल कुएँ पे लटके मेरा, दशानन, रावण हूँ मैं

लंकपति लंकेश, दशानन, रावण हूँ मैं
"शिव भक्त" कहते मुझे, दशानन, रावण हूँ मैं
हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं
हट, रावण, रावण हूँ मैं, दशानन, रावण हूँ मैं, हट

(हट, हट, हट, हट)



Credits
Writer(s): A
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link