Kuch Tum Kaho

कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें
दोनों कुछ-न-कुछ कहते रहें
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें
दोनों कुछ-न-कुछ कहते रहें

तेरी-मेरी ये बातें, अपनी मुलाक़ातें होती रहें
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें

ख़ामोश होंठों पे बातें तुम्हारी हैं
तू भीगता जिसमें, बूँदें हमारी हैं
खामोश होंठों पे बातें तुम्हारी हैं
तू भीगता जिसमें, बूँदें हमारी हैं

एक-दूसरे में ही सारी रात खोए से हम-तुम रहें
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें
दोनों कुछ-न-कुछ कहते रहें
तेरी-मेरी ये बातें, अपनी मुलाक़ातें होती रहें
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें



Credits
Writer(s): Rashmi Virag, Raghav Sachar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link