Dekh Lene Do

मैं अंधेरा, तू नूर है
मुझसे ही तू मशहूर है
मिल गया तू जब से मुझे गुरूर है

पास तेरे जो आया हूँ
दिल से मैं मुस्कुराया हूँ
धड़कनों पे सुरूर है, सुरूर है (सुरूर है)

इन आँखों है जो वो इल्तज़ा सुन लो

इश्क़ में मुझको आज बहने दो
ये चेहरा महका भी देख लेने दो
Woah-oh, देख लेने दो

तू कहे तो तेरी बाहों को बना लूँ घर
जो दे इजाज़त तो काँधे पे तेरे रख लूँ सर
लफ़्ज़ों में मैं बोलूँ तुमसे क्या?
हो, आँखों से हो रही हैं हसरतें बयाँ

इश्क़ में मुझको आज बहने दो
ये चेहरा महका भी देख लेने दो

तेरी ज़ुल्फ़ों के शामियाने में सुकूँ सारे
देखता हूँ तेरी आँखों में इश्क़ के तारे
हूँ उदास मैं सादगी से तेरी
हाँ, कर रही है इशारा आवारगी मेरी

इश्क़ में मुझको आज बहने दो
ये चेहरा महका भी देख लेने दो
Woah-oh, देख लेने दो



Credits
Writer(s): Laado Suwalka, Rishabh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link