Mohabbat Ka Gam Hai

नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जाँ चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जाँ चली जाए

मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए

अगर मुझपे यक़ी ना हुआ हो
मुझे तुम आज़मा लेना
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
जहाँ चाहे बुला लेना

तोड़ूँगी ना ये वादे-वफ़ा, ना वादे-वफ़ा
मैं आशिक़ हूँ, दीवानी हूँ
कोई क्या मुझे को समझाए
नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जाँ चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जाँ चली जाए

मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए

मोहब्बत का ग़म है
मिले जितना कम है
ये तो ज़माना नहीं जान पाएगा
मेरा जो सनम है
ज़रा बेरहम है
दे के मुझे वो दर्द मुस्कुराएगा

देखो ऐसे दिलबर पे ही नाज़ होता है, हो
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इज़हार करो
कहीं ना फिर देर हो जाए
कहीं ना फिर देर हो जाए

किसी से तुम प्यार करो
किसी से इज़हार करो
कहीं ना फिर देर हो जाए
कहीं ना फिर देर हो जाए

देखो ऐसे दिलबर पे भी नाज़ होता है, हो
ल-ल-ल-ल-ल-ला-ला-ला
ल-ल-ल-ल-ल-ला-ला-ला
ल-ल-ल-ल-ल-ला-ला-ला
ल-ल-ल-ल-ल-ला-ला-ला
हो, हो, आ, हा



Credits
Writer(s): Muhammad Ejaz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link