Bajrangbali (feat. Dj Sid Jhansi)

जय श्री राम
जय राम जय राम जय राम जय राम जय राम
कोली तेरा भक्त बोलो जय श्री राम
कोली बना भक्त जैसे जय हनुमान

डर हो या भय कहो श्री राम की जय
मेरे हनुमान की जय प्रभु रामचन्द्र की जय (जय)
डर हो या भय कहो श्री राम की जय (जय)
हनुमान की जय (जय) रामचन्द्र की जय (जय)

बजरंगी सा वीर हूँ दुश्मनों को चीर दूं
मैं सादगी से जीने वाला मामूली फ़कीर हूँ
अमीर हूँ मैं दिल से करता नारी का सम्मान
हज़ारो को मैं धूल चटा दूं ऐसा हूँ बलवान
श्री राम लेके नाम सारे काम बन गए
मेरे संकट मोचन रक्षक हनुमान बन गए
प्रभु लीला तेरी ऐसी मैल मन का मिटा दे
जो निर्बल से छल करे हम लंका लगा दे
कांच पे नाचा लो (हे) भक्त आज़म लो (हे)
संजीवनी ला के फिर से दुनिया को बचा लो
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी हनुमान
इस कलयुग में पापियों का रावण हैं भगवान

डर हो या भय कहो श्री राम की जय
मेरे हनुमान की जय प्रभु रामचन्द्र की जय (जय)
डर हो या भय कहो श्री राम की जय (जय)
हनुमान की जय (जय) रामचन्द्र की जय (जय)

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा
महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संगी
भूत पिसाच निकट नहिं आवै
महाबीर जब नाम सुनावै
हनुमान की जय सियापति रामचंद्र की जय
पवन-पुत्र हनुमान की जय महाबली हनुमान की (जय)
हनुमान की जय सियापति रामचंद्र की जय
पवन-पुत्र हनुमान की जय महाबली हनुमान की (जय)

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप
मेरे राम जय जय राम सियाराम जय हनुमान
प्रभु राम जय जय राम बोलो रामचंद्र की जय!



Credits
Writer(s): Kapil Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link