Dheere Dheere Se 2.0

जबसे तुझे देखा दिल को कोई आराम नहीं
मेरे होठों पे एक तेरे सिवा कोई नाम नहीं

अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है, साजन
बस याद तुझे करता हूँ और कोई काम नहीं

बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे-धीरे से दिल को चुराना
धीरे-धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना
धीरे-धीरे से दिल को चुराना

Umm, तुमसे प्यार हमें है कितना जान-ए-जानाँ
तुमसे मिलकर तुमको है बताना

तूने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में
और नींदें चुराई मीठी-मीठी बातों ने
तूने भी बेशक मुझको कितना तड़पाया
फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया

आजा, आजा, अब कैसा शर्माना?
धीरे-धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें हैं कितना जान-ए-जानाँ
तुमसे मिलकर तुमको है बताना

Umm, धीरे-धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना
धीरे-धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जान-ए-जानाँ
तुमसे मिलकर तुमको है बताना



Credits
Writer(s): Sameer, Sparrow Records Pvt. Ltd., Swapneel Jaiswal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link