Pyar Ka Safar

कहाँ थे हम? हमें जाना था कहाँ?
यहाँ क्या खो दिया? क्या चाहा? क्या मिला?

इन बातों में हम उलझे नहीं
सुलझाए भी ये सुलझे नहीं
हमको तो है बस इतना यक़ीं
है साथ तो मौसम है हसीं

ये प्यार का सफ़र है
यहाँ दिल बेख़बर है
ये प्यार का सफ़र है
किस बात की फ़िकर है?

जो तुमको हो पसंद
वही बातें हम करें
जब तुम हो मेरे संग
दुनिया से क्यूँ डरें?

चाहे रास्ते में काँटें मिले
फिर भी ना होंगे शिकवे-गिले
हम आज मस्तियों में जिये
और कल तो है फिर कल के लिए

ये प्यार का सफ़र है
यहाँ दिल बेख़बर है
ये प्यार का सफ़र है
किस बात की फ़िकर है?

चाहे रास्ते में काँटें मिले
फिर भी ना होंगे शिकवे-गिले
हम आज मस्तियों में जिये (मस्तियों में)
और कल तो है फिर कल के लिए

ये प्यार का सफ़र है
यहाँ दिल बेख़बर है
ये प्यार का सफ़र है
किस बात की फ़िकर है?

ये प्यार का सफ़र है
यहाँ दिल बेख़बर है
ये प्यार का सफ़र है
किस बात की फ़िकर है?



Credits
Writer(s): Shaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link