Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do

अरे, द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
कि दर पे सुदामा ग़रीब आ गया है
कि दर पे सुदामा ग़रीब आ गया

हाँ, भटकते-भटकते ना जाने कहाँ से
तुम्हारे महल के क़रीब आ गया है
तुम्हारे महल के क़रीब आ गया है

अरे, द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
कि दर पे सुदामा ग़रीब आ गया है
कि दर पे सुदामा ग़रीब आ गया है

ना सर पे है पगड़ी, ना तन पे है जामा
बता दो कन्हैया को, नाम है सुदामा
बता दो कन्हैया को, नाम है सुदामा

ना सर पे है पगड़ी, ना तन पे है जामा
बता दो कन्हैया को, नाम है सुदामा
बता दो कन्हैया को, नाम है सुदामा

एक बार मोहन से जाकर के कह दो
एक बार मोहन से जाकर के कह दो
कि मिलने सखा बदनसीब आ गया है
कि मिलने सखा बदनसीब आ गया है

सुनते ही दौड़े चले आए मोहन
लगाया गले से सुदामा को मोहन
लगाया गले से सुदामा को मोहन

हुआ रुक्मिनी को बहुत ही अचंभा
ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है
ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है

अरे, द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
कि दर पे सुदामा ग़रीब आ गया है
कि दर पे सुदामा ग़रीब आ गया है

बराबर में अपने सुदामा बिठाए
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाए
हाँ, चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाए
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाए

ना घबराओ प्यारे, ज़रा तुम सुदामा
खुशी का समाँ तेरे क़रीब आ गया है
खुशी का समाँ तेरे क़रीब आ गया है



Credits
Writer(s): Traditional, Amjad Nadeem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link