Kanjoos

जेब में ना हाथ डाले
दूसरों का माल खा ले
ख़र्चे सुनके ख़ासने लग जाए रे
चाय में मक्ख़ी जो गिरे
मक्खी चूस के निकाले
चाहे किसी और की हो चाय रे

आँसू बचाने के लिए करे नहीं cry
Okay वाले text को भी k में ही निपटाए
आँसू बचाने के लिए करे नहीं cry
Okay वाले text को भी k में ही निपटाए

अक़ल कितनी?
हो, अक़ल कितनी?
अक़ल कितनी? हो, ख़र्च करे कंजूस हाए
अक़ल कितनी? हो, ख़र्च करे कंजूस हाए

हो, रोटी, पानी, घर के लिए jail चला जाएगा
मुफ़्त में जाने को मिले hell चला जाएगा

हो-ओ-ओ-हो
रोटी, पानी, घर के लिए jail चला जाएगा
मुफ़्त में जाने को मिले hell चला जाएगा
सोच के ये घर में कभी करता नहीं रोशनी
लालटेन चलेगी तो तेल चला जाएगा

हाए, घर पे भी जो बुलाता है
मेहमानों को खिलाता है
शक्कर, चाँवल, दूध बिना ख़ीर वो

अगर हुआ मर्ज़ कहीं
पैसा करे ख़र्च नहीं
ताकि साला मर सके अमीर वो

आँसू बचाने के लिए करे नहीं cry
Okay वाले text को भी k में ही निपटाए
आँसू बचाने के लिए करे नहीं cry
Okay वाले text को भी k में ही निपटाए

अक़ल कितनी?
हो, अक़ल कितनी?
अक़ल कितनी? हो, ख़र्च करे कंजूस हाए
अक़ल कितनी? हो, ख़र्च करे कंजूस हाए

अक़ल कितनी? हो, ख़र्च करे कंजूस हाए
अक़ल कितनी? हो, ख़र्च करे कंजूस हाए



Credits
Writer(s): Shantanu Moitra, Puneet Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link