Lakeer Ka Fakeer

आगे जो भी बढ़ गया, वो जग में नाम कर गया
छोड़ के लकीर
और जो सोचता रहा, वो सबसे पीछे रह गया
कोसे रे तक़दीर

(लकीर का फ़क़ीर, लकीर का फ़क़ीर)
(लकीर का फ़क़ीर), लकीर का फ़क़ीर

क्या मिला, क्या खो गया, भूल जाइए
एक दिन मिलेगी राह, चलते जाइए
आज ग़म है, कल खुशी का दौर आएगा
लौट के ना आएगा, जो वक्त जाएगा

'गर बदल सके, बदल कर्म से तक़दीर
छोड़ के लकीर, छोड़ के लकीर

(लकीर का फ़क़ीर, लकीर का फ़क़ीर)
(लकीर का फ़क़ीर), लकीर का फ़क़ीर

कल करे सो आज कर, कल की क्या ख़बर
छोटी सी है ज़िंदगी, लंबा है सफ़र
लकीर का फ़क़ीर बन के बैठ जो गया
ज़िंदा है वो नाम का, समझो मर गया

मुश्किलों में मुस्कुरा, सह ले हँस के तीर
छोड़ के लकीर, छोड़ के लकीर

(लकीर का फ़क़ीर, लकीर का फ़क़ीर)
(लकीर का फ़क़ीर), लकीर का फ़क़ीर



Credits
Writer(s): Sudhakar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link