Mojza

कोई नहीं जानता, किसी को ये नहीं पता
मेरे दिल में जो है
तुझे तो ना बताऊँ मैं, मुझे भी तो छुपाऊँ मैं
मेरे दिल में जो है

धीमी हैं साँसें ये
मिले तो महक सी है रात में
एक ही लम्हें में
मेरी-तेरी सारी क़ायनात है

मौजज़ा, मौजज़ा
मौजज़ा मुसलसल हो रहा
मौजज़ा, मौजज़ा
मौजज़ा मुसलसल हो रहा

मौजज़ा मुसलसल हो रहा
मौजज़ा मुसलसल हो रहा
मौजज़ा, मौजज़ा, मौजज़ा

मौज़ी सी महरूम, महरूम है
हर कल से ये लम्हा ग़म से भरा
मौज़ी सी महरूम, महरूम है
ये कल से ये लम्हा ग़म से भरा (ग़म से भरा)

मौज़ी सी महरूम, महरूम हर दौर से
ये लम्हा हमसे ही भरा
साज़िशें कोई हमें तुमसे जोड़ दे
मेरी है कल से ये दुआ

धीमी हैं साँसें ये
मिले तो महक सी है रात में
एक ही लम्हें में
मेरी-तेरी सारी क़ायनात है

मौजज़ा, मौजज़ा
मौजज़ा मुसलसल हो रहा
मौजज़ा, मौजज़ा
मौजज़ा मुसलसल हो रहा

मौजज़ा मुसलसल हो रहा
मौजज़ा मुसलसल हो रहा
मौजज़ा, मौजज़ा, मौजज़ा

मौज़ी सी महरूम, महरूम है
हर कल से ये लम्हा ग़म से भरा
मौज़ी सी महरूम है
हर कल से ये लम्हा ग़म से भरा



Credits
Writer(s): Sarah Lashari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link