Dil Bekarar Hai

दिल बेक़रार है, कहता १००-१०० बार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है
दिल बेक़रार है, कहता १००-१०० बार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है

देस हो, परदेस हो, दिल में तेरी याद है
दिल बेक़रार है, कहता १००-१०० बार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है

राहें परदेस की थीं कठिन, सनम
राहें परदेस की थीं कठिन, सनम
साथ तेरा प्यार था, जीत गए हम
राहें परदेस की थीं कठिन, सनम
साथ तेरा प्यार था, जीत गए हम

हो तू मेरे सामने, बस ये इंतज़ार है
दिल बेक़रार है, कहता १००-१०० बार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है

राज़ है, अंदाज़ है, दिल का साज़ है
राज़ है, अंदाज़ है, दिल का साज़ है
देस में किसी को मेरा इंतज़ार है
राज़ है, अंदाज़ है, दिल का साज़ है
देस में किसी को मेरा इंतज़ार है

हो के रहेगा मिलन, मुझको एतबार है
दिल बेक़रार है, कहता १००-१०० बार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है

शुक्रिया, ऐ दोस्तों, प्यार जो दिया
शुक्रिया, ऐ दोस्तों, प्यार जो दिया
जाना है अब देस में, तड़पे है जिया
शुक्रिया, ऐ दोस्तों, प्यार जो दिया
जाना है अब देस में, तड़पे है जिया

मुझको याद आओगे, अपना ऐसा प्यार है
दिल बेक़रार है, कहता १००-१०० बार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है
ओ, मेरे साजन, हमको तुमसे प्यार है



Credits
Writer(s): Himesh Vipin Reshammiya, Sudhakar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link