Meri Maa

आज भी तेरे इंतज़ार में थाली परोसे बैठी है
उसकी हर इक हँसी बस तेरे भरोसे बैठी है
तू है नहीं तो सूनी पड़ी उसकी दुनियाँ

माँ, मेरी माँ, माँ, मेरी माँ
माँ, मेरी माँ, माँ, मेरी माँ

तस्वीरों में तुझ को ही ये बदलते देखती है
प्यार से हाथ फिराने को ममता तो तरसती है
तस्वीरों में तुझ को ही ये बदलते देखती है
प्यार से हाथ फिराने को ममता तो तरसती है
आँखों में है रुके हुए आँसू का ये दरिया

माँ, मेरी माँ, माँ, मेरी माँ
माँ, मेरी माँ, माँ, मेरी माँ



Credits
Writer(s): Rahul Jain, Vandana Khandelwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link