Tu Hi Tu (From "Kehne Ko Humsafar Hain Season 3")

दरिया भी तू, सहारा भी तू
देखूँ जहाँ तू-ही-तू
साया भी तू, रूह भी तू
देखूँ जहाँ तू-ही-तू

इश्क़ का तेरे ऐसा असर है, दीवानी मैं हो गई
रोज़ यही मैं माँगूँ दुआएँ तू मिल जाए कहीं

दर्द भी तू, मर्ज़ भी तू (दर्द भी तू, मर्ज़ भी तू)
देखूँ जहाँ तू-ही-तू
साया भी तू, रूह भी तू (साया भी तू, रूह भी तू)
देखूँ जहाँ तू-ही-तू

जल रही थी ज़िंदगी, एक ठंडी छाँव मिली
प्यास-प्यास ज़िंदगी दरिया सी बहने लगी

दरिया भी तू, सहारा भी तू (दरिया भी तू, सहारा भी तू)
देखूँ जहाँ तू-ही-तू
साया भी तू, रूह भी तू (साया भी तू, रूह भी तू)
देखूँ जहाँ तू-ही-तू

बेसुध सी फ़िरती बेखबर, आदत तेरी हो गई
बस में मेरी अरमाँ हैं कहाँ, इश्क़ में फ़ितूरी हो गई

दर्द भी तू, मर्ज़ भी तू
देखूँ जहाँ तू-ही-तू



Credits
Writer(s): Chinmayi Tripathi, Kingshuk Chakravarty
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link