Bas Thodi Der Aur

मायूस है ज़िंदगी, हारी तो नहीं
रात है अँधेरी, पर ठहरेगी नहीं
इस वक्त के आगे ना पड़ना कमज़ोर
सब्र करो यारों...

बस थोड़ी देर और

बस थोड़ी देर और

पल में पलट गई काया ज़िंदगी की
थम सी गई रफ़्तार हम सभी की
भटकी हुई नाव ढूँढ लेगी छोर
सब्र करो यारों...

बस थोड़ी देर और
बस थोड़ी देर और

बस थोड़ी देर और
सब्र करो यारों, बस थोड़ी देर और



Credits
Writer(s): Vasuda Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link