Toda Tha Jab Yeh Dil - Cover Version

तोड़ा था जब ये दिल, टूटा था ये जहाँ
टूटे सब ख़्वाहिशें, सूना था आसमाँ

तेरी इक हँसी थी मेरी ज़िंदगी
तोड़ी सारी हसरतें, अधूरा अब जहाँ
लुटा कर सब कुछ भी मैं तेरे कदमों पे
तेरे वादे सब झूठे, झूठी थी वो कसमें

तोड़ा था जब ये दिल, टूटा था ये जहाँ
टूटे सब ख़्वाहिशें, सूना था आसमाँ

बिताए थे जो लमहें, अनकहे वो कल
तरसता रहता हूँ तेरी यादों में हरपल

ज़िंदगी है अब सूनी, सूनी सी ये रातें हैं
तरसाता जाए मुझको भीगी सी ये आँख़े

ख़ो गया हूँ मैं ख़ुद को तेरे इस दर्द में
तेरे वादे सब झूठे, झूठी थी वो कसमें

तोड़ा था जब ये दिल, टूटा था ये जहाँ
टूटे सब ख़्वाहिशें, सूना था आसमाँ
लुटा कर सब कुछ भी मैं तेरे कदमों पे
तेरे वादे सब झूठे, झूठी थी वो कसमें

तोड़ा था जब ये दिल, टूटा था ये जहाँ
टूटे सब ख़्वाहिशें, सूना था आसमाँ



Credits
Writer(s): Subhashree Jena
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link