Makhna - DJ Notorious & DJ Buddha Dubai Remix

ये भी ना जाने, वो भी ना जाने
नैनों के रंग नैना जाने
मिला जो संग तेरा
उड़ा पतंग मेरा हवा में होके मलंग

जग की कोई रीत ना जानी
मैं तो बस तेरी हुई दीवानी
मिला जो संग तेरा
उड़ा पतंग मेरा हवा में होके मलंग

मैं छोड़ आयी घरबार मेरा
ਓ ਮੱਖਣਾਂ, ਵੇ ਮੱਖਣਾਂ
अब तू ही है संसार मेरा
ਓ ਮੱਖਣਾਂ, ਵੇ ਮੱਖਣਾਂ

ये पागल सा है प्यार मेरा
ਓ ਮੱਖਣਾਂ, ਵੇ ਮੱਖਣਾਂ
मैं छोड़ आयी घरबार मेरा
ਓ, ਮੱਖਣਾਂ

मैं छोड़ आयी घरबार मेरा
अब तू ही है संसार मेरा
ये पागल सा है प्यार मेरा
मैं छोड़ आयी घरबार मेरा

मैं छोड़ आयी घरबार मेरा
ਓ ਮੱਖਣਾਂ, ਵੇ ਮੱਖਣਾਂ
अब तू ही है संसार मेरा
ਓ ਮੱਖਣਾਂ, ਵੇ ਮੱਖਣਾਂ

ये पागल सा है प्यार मेरा
ਓ ਮੱਖਣਾਂ, ਵੇ ਮੱਖਣਾਂ
मैं छोड़ आयी घरबार मेरा
ਓ, ਮੱਖਣਾਂ

तेरी ही बातें हो, सुबह सी रातें हो
जब से मिला है तू दिल को मिला सुकूँ
तू ही राह मेरी, तू ही सफ़र है
तेरी बाँहों में अब मेरा घर है

चैन ना जाने, दर्द ना जाने
दिल तो बस दिल को पहचाने
मिला जो संग तेरा
उड़ा पतंग मेरा हवा में होके मलंग

मैं छोड़ आयी घरबार मेरा
अब तू ही है संसार मेरा
ये पागल सा है प्यार मेरा
मैं छोड़ आयी घरबार मेरा

मैं छोड़ आयी घरबार मेरा (ਓ, ਮੱਖਣਾਂ)
तू ही है संसार मेरा (ਮੱਖਣਾਂ)
ये पागल सा है प्यार मेरा (ਓ, ਮੱਖਣਾਂ)
मैं छोड़ आयी घरबार मेरा (ਓ, ਮੱਖਣਾਂ)



Credits
Writer(s): Dj Notorious, Tanishk Bagchi, Ozil Dalal, Dj Buddha Dubai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link