Yeh Mann - Duet Version (From "Yeh Mann")

कभी-कभी उड़ने को करता मन मेरा
कभी-कभी बेवजह ही मुस्कुराने लगे
कभी-कभी आइनों से बातें कर रहा
कभी-कभी गीत कोई गुनगुनाने लगे

तेरी चाहत है या सोहबत
कुछ समझ ना आ रहा

ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा

सजने लगी हूँ, सँवरने लगी हूँ
बिना बात यूँ ही हँसने लगी हूँ
सजने लगी हूँ, सँवरने लगी हूँ
बिना बात यूँ ही हँसने लगी हूँ
नहीं होश मुझको, ना फ़िक्र कोई
मिल जाए बस तेरा ज़िक्र कोई

जाने क्यूँ आहें भरने लगी हूँ
मुझपे अब तेरा नशा है छा रहा

ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा

गली-गली घूमें, पागल सा झूमें
बार-बार उसकी दिल चौखट चूमे
गली-गली घूमें, पागल सा झूमें
बार-बार उसकी दिल चौखट चूमे
रुक जाता है चलते-चलते
चल देता है रुकते-रुकते

ये पागल मेरा के मन नहीं माने
नग़में हर घड़ी ये अब उसी के गा रहा

ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा

ये मन बावरा हुए ही जा रहा
बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा



Credits
Writer(s): Dhanraj Dadhich, Kapil Jangir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link