Aaja Mere Naal

महका सा है (महका सा है)
बहका सा है (बहका सा है)
लगता है दिल, मेरा दिल
ये दिल तेरा सा है (हाँ, yeah)

मेरी धड़कन को सुन
लगे मुझे ऐसा क्यूँ? बता, बता
दिल में हो मेरे तुम
रहना हमेशा यूँ सदा, सदा

ਤੂੰ ਆਜਾ ਮੇਰੇ ਨਾਲ, ਸੋਹਣਿਆ
ਆ ਕਰ ਦਿਲ ਕੀ ਬਾਤ, ਸੋਹਣਿਆ
दूर रहना मुझे तेरे बिना नामुमकिन सा लगे

देख इधर (देखूँ इधर) प्यार मेरा (प्यार तेरा)
है बेक़रार, बेसबर, है बेक़रार (है बेक़रार)

जाने ये फ़ासले हमारे दरमियाँ
कैसे मिटाएँ, अब कैसे मिटाएँ
तेरे ही ख़्वाब में मुझे सुकूँ मिला
नींद उड़ाए, मेरी नींद उड़ाए

ਤੂੰ ਆਜਾ ਮੇਰੇ ਨਾਲ, ਸੋਹਣਿਆ
ਆ ਕਰ ਲੇ ਤੂੰ ਪਿਆਰ, ਸੋਹਣਿਆ
दूर रहना मुझे तेरे बिना नामुमकिन सा लगे

जाने ये फ़ासले हमारे दरमियाँ
कैसे मिटाएँ, अब कैसे मिटाएँ
तेरे ही ख़्वाब में मुझे सुकूँ मिला
नींद उड़ाए, मेरी नींद उड़ाए

ਤੂੰ ਆਜਾ ਮੇਰੇ ਨਾਲ, ਸੋਹਣਿਆ
ਆ ਕਰ ਲੇ ਤੂੰ ਪਿਆਰ, ਸੋਹਣਿਆ
दूर रहना मुझे तेरे बिना नामुमकिन सा लगे

(ਸੋਹਣਿਆ, ਸੋਹਣਿਆ)



Credits
Writer(s): Rishabh Kant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link