Dil Janiya

दरकिनार करना ना कभी दिल से
अहसान करना ये ज़रा सा मुझ पे
दरकिनार करना ना कभी दिल से
अहसान करना ये ज़रा सा मुझ पे

तेरी क़ुर्बतें, तेरी आहटें
है ज़रूरी बस मेरे लिए

दिल जानिया, दिल जानिया
दिल जानिया, दिल जानिया

है रब्त तुम से गहरा
दिल तुम पे आ के ठहरा

है रब्त तुम से गहरा
दिल तुम पे आ के ठहरा
दो क़दम ना चल पाए
तुम में मेरा बसेरा

अब आती हुई शाम कहे ये
आ भी जाओ, आ भी जाओ, आ भी जाओ

दिल जानिया, दिल जानिया
दिल जानिया, दिल जानिया

क्यूँ है दूरियों का पहरा?
तुम से ही था सवेरा

क्यूँ है दूरियों का पहरा?
तुम से ही था सवेरा
खुल के साँसें ना ले पाएँ
छा गया है अँधेरा

अब तड़पती हुई नज़रें ये कहें
ना तरसाओ, ना तरसाओ, ना तरसाओ, ना

दिल जानिया, दिल जानिया
दिल जानिया, दिल जानिया
दिल जानिया, दिल जानिया



Credits
Writer(s): Ishwar Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link