Mumbai Meri Jaan

पुढे station, Andheri
(अगला station, Andheri)
(Next station, Andheri)

आया था हज़ारों ख़्वाब ले कर
जिन्हें रोज़ जी रहा हूँ मैं
धरती, गगन या हो सागर
इन्हें रोज़ देखता हूँ मैं

आया था हज़ारों ख़्वाब ले कर
जिन्हें रोज़ जी रहा हूँ मैं
धरती, गगन या हो सागर
इन्हें रोज़ देखता हूँ मैं

यहाँ signal की इजाज़तों पे public चलती है
और घड़ियों की tik-tik, tik-tik पर गाड़ी भरती है

ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ

मौसम होते सिर्फ़ दो यहाँ पर
सर्दियों को ढूँढता हूँ मैं
और सड़कों के धुएँ में ज़िंदगी से जूझता हूँ मैं
यहाँ ऐयाशी और मस्तियों में शामें ढलती हैं
और इक तरफ़ इन गोलियों से Mumbai लड़ती है

ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ

यहाँ signal की इजाज़तों पे public चलती है
और घड़ियों की tik-tik, tik-tik पर गाड़ी भरती है

ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ

ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ
ये है Mumbai मेरी जाँ



Credits
Writer(s): Lakshya Bhatnagar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link