Aa Bhi Jao Na

मेरी आँखों की नमी (मेरी आँखों की नमी)
कह रही तेरी कमी (कह रही तेरी कमी)
मेरी आँखों की नमी, कह रही तेरी कमी
तेरे क़दमों की लमीश चाहे दिल दी ऐ ज़मीं

ਮੇਰੇ ਵਜੂਦ 'ਤੇ ਤੂੰ, ਮੇਰੇ ਵਜੂਦ 'ਤੇ ਤੂੰ
छा जाओ ना, आ भी जाओ ना
तुम आओ ना, आ भी जाओ ना

खामोशियाँ ਦੀ तनहाइयाँ ਵਿੱਚ
मौजूदगी तेरी अंगड़ाइयाँ ਵਿੱਚ
खामोशियाँ ਦੀ तनहाइयाँ ਵਿੱਚ
मौजूदगी तेरी अंगड़ाइयाँ ਵਿੱਚ

ख़यालों से तेरी ਕਰਾਂ ਏ गुज़ारिश
मासूम दिल मेरा ਕਰਦਾ सिफ़ारिश

ਨਜ਼ਰ-ਏ-ਕਰਮ ਮੇਰੇ 'ਤੇ ਤੂੰ, ਨਜ਼ਰ-ਏ-ਕਰਮ ਮੇਰੇ 'ਤੇ ਤੂੰ
फ़रमाओ ना, आ भी जाओ ना
तुम आओ ना, आ भी जाओ ना

Hmm, गुम हो गया तेरी रानाइओं में
शामिल है तू मेरी परछाइयों में
गुम हो गया तेरी रानाइओं में
शामिल है तू मेरी परछाइयों में

जो तेरी इनायत दी हो जाए बारिश
हो जाए मुझ पर तेरी नवाज़िश

दुआओं को मेरी असर, दुआओं को मेरी असर
दे जाओ ना, आ भी जाओ ना
तुम आओ ना, आ भी जाओ ना, तुम आ जाओ ना
तुम आओ ना, आ भी जाओ ना



Credits
Writer(s): Shree Sindhu, Sagar Sagar, Abid Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link