Tere Bagair

दो दिन को क्या, ना गुज़रेंगे दो पल तेरे बग़ैर
हो जाऊँगा प्यार में पागल मैं तेरे बग़ैर
तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर

दो दिन को क्या, ना गुज़रेंगे दो पल तेरे बग़ैर
हो जाऊँगी प्यार में पागल मैं तेरे बग़ैर
तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर

है तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरी बंदगी
तेरे बग़ैर आधी-अधूरी है ज़िंदगी
तेरे बग़ैर आधी-अधूरी है ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी

कैसे जिएगा तेरा दीवाना?

तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर

दो दिन को क्या, ना गुज़रेंगे दो पल तेरे बग़ैर
हो जाऊँगी प्यार में पागल मैं तेरे बग़ैर
तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर

नज़रों का तू सुकून है, दिल का क़रार है
दिल चीज़ क्या है, मुझपे तेरा इख़्तियार है
दिल चीज़ क्या है, मुझपे तेरा इख़्तियार है, तेरा इख़्तियार है

थम जाएगी सीने की हलचल

तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर

दो दिन को क्या, ना गुज़रेंगे दो पल तेरे बग़ैर
हो जाऊँगा प्यार में पागल मैं तेरे बग़ैर
तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर

आँखों में तेरा चेहरा है, ख़ाबों में तू ही तू
तू है तो मेरे दिल में है जीने की आरज़ू
तू है तो मेरे दिल में है जीने की आरज़ू, जीने की आरज़ू

पागल मुझको कहेगा ज़माना

तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर

दो दिन को क्या, ना गुज़रेंगे दो पल तेरे बग़ैर
हो जाऊँगी प्यार में पागल मैं तेरे बग़ैर
तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर

तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर, तेरे बग़ैर



Credits
Writer(s): Anu Malik, Indivar Gauhar Kanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link