Samne Yeh Kaun Aaya (The Unwind Mix)

सामने ये कौन आया? दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल
सामने ये कौन आया? दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल

अरे, बातें-मुलाक़ातें हमसे भी तो होंगी
अरे, हमसे खुलेंगे वो आज नहीं तो कल

सामने ये कौन आया? दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल

रहना है यहाँ तो, दोनों है जवाँ तो
भला दूर कैसे रहेंगे?
माना वो हसीं है, तो हम भी कम नहीं हैं
ओ, मग़रूर, कैसे रहेंगे?

ओ, रहना है यहाँ तो, दोनों है जवाँ तो
भला दूर कैसे रहेंगे?
ओ, माना वो हसीं है, तो हम भी कम नहीं हैं
ओ, मग़रूर, कैसे रहेंगे?

सामने ये कौन आया? दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल

आँखों ही आँखों में, बातों ही बातों में
कभी जान-पहचान होगी
सुन लो ये कहानी, हसीना एक अंजानी
किसी दिन मेहरबान होगी

हो, आँखों ही आँखों में, बातों ही बातों में
कभी जान-पहचान होगी
ओ, सुन लो ये कहानी, हसीना एक अंजानी
किसी दिन मेहरबान होगी

सामने ये कौन आया? दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल

अरे, बातें-मुलाक़ातें हमसे भी तो होंगी
अरे, हमसे खुलेंगे वो आज नहीं तो कल

सामने ये कौन आया? दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link