Internet Wala Love

चाहत का सिलसिला है, दिल का inbox भरा है
रोज़ नई request पे भी दिल ने retweet किया है
तुझको ही चाहता है, तुझसे से ही राबता है
थोड़ा-थोड़ा दुआ में हरपल ये माँगता है

थोड़ा तेरा वाला love, थोड़ा मेरा वाला love
मिलकर हुआ है ये Internet वाला love
थोड़ा आज वाला love, थोड़ा पहले वाला love
मिलकर हुआ है ये Internet वाला love

ख़्वाबों सा जागता है, वादों से भागता है
हल्का-हल्का नशा ये इक पल का वास्ता है
दिल की कहानियों में तुझको ही ढूँढता है
चुप-चुप के चोरी से तेरी आँखें ये पढ़ता है

थोड़ा तेरा वाला love, थोड़ा मेरा वाला love
मिलकर हुआ है ये Internet वाला love
थोड़ा आज वाला love, थोड़ा पहले वाला love
मिलकर हुआ है ये Internet वाला love

मंज़िल तू ही मेरा है, तुझसे ही कारवाँ है
बदली-बदली लगे ये तेरी-मेरी दास्ताँ है
तुझसे जो ये मिला है, बदला ये रास्ता है
धीरे-धीरे ज़मी पे उतरा ये आसमाँ है (है)

थोड़ा तेरा वाला love, थोड़ा मेरा वाला love
मिलकर हुआ है ये Internet वाला love
थोड़ा आज वाला love, थोड़ा पहले वाला love
मिलकर हुआ है ये Internet वाला love

थोड़ा तेरा वाला love, थोड़ा मेरा वाला love
मिलकर हुआ है ये Internet वाला love
थोड़ा आज वाला love, थोड़ा पहले वाला love
मिलकर हुआ है ये Internet वाला love



Credits
Writer(s): Rahul Jain, Vandana Khandelwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link