Zindagi Teri Ahemiyat

ज़िन्दगी तेरी अहमियत बतादें
दो पल की सही
पर खुशिया तो दिला दे
समझ नहीं तू आती
मुस्कुराती क्यों रुलाती
ज़िन्दगी तेरी अहमियत बतादें
दो पल की सही
पर खुशिया तो दिला दे

ख्वाब क्यों दिखती
अंधेरो से कपकपाती
मुस्कुराती तू मगर
गैरो से चहेरा छुपाती

ज़िन्दगी तेरी अहमियत बतादें
दो पल की सही
पर खुशिया तो दिला दे

'अनजाने गीत गुनगुना रही
बिछड़ी एक दास्तान
क्यों सुना रही

ज़िन्दगी तेरी अहमियत बतादें
दो पल की सही
पर खुशियां तो दिला दे.



Credits
Writer(s): Ranjit Negi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link