Rula Diya (From "Batla House")

दर्द वो काफ़ी ना था
जो दर्द देने आए हो
साँसें ही बची हैं मुझमें
क्या जान लेने आए हो?

क़िस्मत ने क्यूँ हमको मिला दिया?
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फ़िर से आज, यारा, ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फ़िर से आज, यारा, ये दिल दुखा दिया

तू जुदा होके जाने क्यूँ मिला है
सब ले गया, मुझमें बाकी क्या रहा है?

ऐसे हालात हैं के कुछ कर नहीं सकते
बिन तेरे जीना ही क्या, मर भी नहीं सकते

ऐ इश्क़ तूने क्या से क्या किया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फ़िर से आज यारा, ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फ़िर से आज यारा, ये दिल दुखा दिया

तुम चले जाओ ना मुझे छोड़ के फिर से
बात मानो मेरी प्यार जो करते हमसे (हाए)

बिन तेरे, वैसे भी, ज़िंदा कहाँ होते हैं
फिरते हैं पागल जैसे, रात-दिन रोते है

चाहत में तेरी खुद को भुला दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा, ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा, ये दिल दुखा दिया

हमको रुला दिया, हमको रुला दिया (हमको रुला दिया)
फिर से आज यारा, मेरा दिल दुखा दिया (दिल दुखा दिया)
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा, मेरा दिल दुखा दिया (फिर से आज, यारा)



Credits
Writer(s): Ankit Tiwari, Prince Dubey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link