Shyam Ghar Aao (From "Shyam Ghar Aao - Zee Music Devotional")

घनश्याम मुरलिया वाले, सुन ऐ मुरलीधर वाले
ओ, घनश्याम मुरलिया वाले, सुन ऐ मुरलीधर वाले
सब घर आयो, कभी मोरे घर आ
अब ना तरसाओ, अब आओ "श्याम" आओ

घनश्याम मुरलिया वाले, सुन ऐ मुरलीधर वाले
घनश्याम मुरलिया वाले, सुन ऐ मुरलीधर वाले
सब घर आयो, कभी मोरे घर आ
अब ना तरसाओ, अब आओ "श्याम" आओ

सुनते ही तेरी मुरली की धुन मैं, पागल हो जाऊँ, हो
नैना तेरे, हाय! कजरारे घायल हो जाऊँ
तन सावला, नैन कजरारे, जैसे फूलों में भंवरा छुपा रे
तन सावला, नैन कजरारे, जैसे फूलों में रंग छुपा रे

सब घर आयो, कभी मोरे घर आ
अब ना तरसाओ, अब आओ, श्याम आओ

मुझे में कमी क्या ये बतलाओ? प्रीत मेरी सच्ची
मुझे में कमी क्या ये बतलाओ? प्रीत मेरी सच्ची, हो
दिल वालों के दिल को दुखाना, बात नहीं अच्छी

मन बावला तुझको पुकारे, अब आजा मत तरसा रे
मन बावला तुझको पुकारे, अब आजा मत तरसा रे
सब घर आयो, कभी मोरे घर आ
अब ना तरसाओ, अब आओ "श्याम" आओ

घनश्याम मुरलिया वाले, सुन ऐ मुरलीधर वाले
घनश्याम मुरलिया वाले, सुन ऐ मुरलीधर वाले
सब घर आयो, कभी मोरे घर आ
अब ना तरसाओ, अब आओ "श्याम" आओ

घनश्याम मुरलिया वाले, सुन ऐ मुरलीधर वाले
ओ, घनश्याम मुरलिया वाले, सुन ऐ मुरलीधर वाले

जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा, हरे-हरे
हरे रामा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
हरे रामा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
हरे रामा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
हरे-हरे, हरे-हरे



Credits
Writer(s): Sohail Hasan Malik, Kuldeep Nirmal Titu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link