Lab Pe

लब पे चुप से है जो, उन लफ़्ज़ों में मैं हूँ

लब पे चुप से है जो, उन लफ़्ज़ों में मैं हूँ
ख्वाबों में ग़ुमसे हैं जो, उन लम्हों में मैं हूँ
ढूँढ़ते अब हो कहाँ? तेरे ही जज़्बों में हूँ
ढूँढ़ते अब हो कहाँ? तेरे ही जज़्बों में हूँ

Hmm, ख्वाहिश मेरी इतनी सी है, प्यार के रहे सिलसिले
ले आऊँ सब तेरे लिए, जीतने हैं गुलों के काफ़िले

ख्वाहिश मेरी इतनी सी है, प्यार के रहे सिलसिले
ले आऊँ सब तेरे लिए, जीतने हैं गुलों के काफ़िले
चाहत मेरी तुझसे ही
तेरी ही नज़रों में मैं हूँ, तेरी ही नज़रों में मैं हूँ

लब पे चुप से है जो, उन लफ़्ज़ों में मैं हूँ
ख्वाबों में ग़ुमसे हैं जो, उन लम्हों में मैं हूँ
ढूँढ़ते अब हो कहाँ? तेरे ही जज़्बों में हूँ
ढूँढ़ते अब हो कहाँ? तेरे ही जज़्बों में हूँ



Credits
Writer(s): Preeti Arora, Ishwar Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link