Saanson Ki Mala Pe Durga Ka Naam

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
बन गया एक ही रूप
बन गया एक ही रूप
प्रेम की माला जपते-जपते

आप बनी मैं श्याम
प्रेम की माला जपते-जपते
आप बनी मैं श्याम

साँसों की माला पे, सिमरूं दुर्गे नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम
अपनी मन की मैं जानू और जानू दुर्गे नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम
अपनी मन की मैं जानू और जानू दुर्गे नाम
अपनी मन की मैं जानू और जानू दुर्गे नाम

साँसों की (साँसों की)
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम

दुर्गे रंग में, ऐसी डूबी
बन गया एक ही रूप
बन गया एक ही रूप

दुर्गे रंग में, ऐसी डूबी
बन गया एक ही रूप
बन गया एक ही रूप

दुर्गा माला जपते-जपते हो गई सुबह-शाम
दुर्गा माला जपते-जपते हो गई सुबह-शाम
साँसों की (साँसों की)
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम

दुर्गा रूप है सबसे निराला
क्या जाने ये लोग
क्या जाने ये लोग

दुर्गा रूप है सबसे निराला
क्या जानें ये लोग
क्या जानें ये लोग

दुर्गे नाम को रटते-रटते होते सारे काम
दुर्गे नाम को रटते-रटते होते सारे काम
साँसों की (साँसों की)
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं दुर्गे नाम



Credits
Writer(s): Traditional, Amjad Nadeem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link