Khushaamdeed - Female Version / From "Jogiyaa Rocks"

मेरे इश्क़ की इब्तदा तू, मेरे इश्क़ की इम्तिहाँ तू
मेरे इश्क़ की इब्तदा तू, मेरे इश्क़ की इम्तिहाँ तू
तुझे लफ़्ज़-बा-लफ़्ज़ लिखा है

खुशामदीद, खुशामदीद, खुशामदीद, खुशामदीद
मेरा दिल ये कह रहा है खुशामदीद
खुशामदीद, खुशामदीद, खुशामदीद
मेरा दिल ये कह रहा है खुशामदीद

बादलों पे चलूँ तेरे संग जब मैं हूँ
तेरी ये बाँहों में साँस लेती रहूँ

यूँ ही रहना बस मेहरबाँ तू, मेरे दिल का है रहनुमा तू
यूँ ही रहना बस मेहरबाँ तू, मेरे दिल का है रहनुमा तू
तुझे लफ़्ज़-बा-लफ़्ज़ लिखा

खुशामदीद, खुशामदीद
मेरा दिल ये कह रहा है खुशामदीद



Credits
Writer(s): Vineet Sharma, Saahil Fathepuri, Sufi Bhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link