Beyda

Yeah,
The One & Only
You know what is 'बेदा'
आतंक उर्दू में, English में terror
तो आ गया मचाने आएगा मज़ा

मैं जब से हुआ पैदा मैंने बेदा मचा रखा है
Dilli 31 में Rapping को बचा रखा है
नचा रखा उँगली पे नीचे दुनिया को दबा रखा है
इस Beat पे तेरे भाई ने पूरा गाना खा रखा है
गा रखा है कैसा-कैसा सुनो YouTube पे
लिखे लाख किस्से मैंने मेरे महबूब पे
अब जीते नहीं Baby तेरा नाम लेके हम
अकेले नहीं बैठे कबसे जाम लेके हम (aah)
धीरे-धीरे होगी तेरे यार की भी जीत
धीरे-धीरे बजे तेरा यार भी Repeat (aan)
100 बात की एक बात ये करते सारे Fake बात
तू चाट के चमचे चढ़ गया चुपे Views लाता एक लाख
Yeah. मुझे आता मज़ा
उनके जीने में दम जिनके सीने में हम
हर चीज़ में आगे बस पीने में कम
तू पीस पास के पूछ पाछ के फूंक फाँक के गाता है
और तेरा बाप यहा पे देख सूफ़ी में आतंक धाता है
मार-मार के मुक्के हमने कितनो को समझाया
गलती कर दी तूने बेटे शेर को जगाया
Bro, 2 कोड़ी ही बहुत बिकने को तुझे
बेहतर होगा हाथ मेरे लिखने को उठे
Bars ही बकवास बस बड़ा देते Bass
टट्टी से गाने इनके आती मुझे बांस
ये बोले सोच नही पाता कोई जो गा जाता है तू
ये करते नि Collab कहते खा जाता है तू



Credits
Writer(s): Kapil Kohli, Subodh Su2
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link