Dil Laga Liya

दिल लगा लिया मैंने तुम से प्यार कर के
तुम से प्यार कर के, तुम से प्यार कर के

दिल लगा लिया मैंने तुम से प्यार कर के
तुम से प्यार कर के, तुम से प्यार कर के
दिल चुरा लिया मैंने इक़रार कर के
इक़रार कर के, इक़रार कर के

बीच सफ़र में कहीं मेरा साथ छोड़ के
तुझको क़सम है, नइयो जाना दिल तोड़ के
हो, कैसे मैं बताऊँ तुझे? कैसा मेरा हाल वे
जीना-मरना हैं सब अब तेरे नाल वे

तुझको पा लिया, तेरा इंतज़ार कर के
इंतज़ार कर के, इंतज़ार कर के
दिल लगा लिया मैंने तुम से प्यार कर के
तुम से प्यार कर के, तुम से प्यार कर के

दिल लगा लिया मैंने तुम से प्यार कर के
तुम से प्यार कर के, तुम से प्यार कर के
दिल चुरा लिया मैंने इक़रार कर के
इक़रार कर के, इक़रार कर के



Credits
Writer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link