Tere Dwar Khada Bhagwan

तेरे द्वार खड़ा भगवान हो
तेरे द्वार खड़ा भगवान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान

भगत भर दे रे झोली
(भगत भर दे रे झोली)
तेरा होगा बड़ा एहसान
के जुग-जुग तेरी रहेगी शान

भगत भर दे रे झोली
(तेरे द्वार खड़ा भगवान हो)
(भगत भर दे रे झोली)
हे, भगत भर दे रे झोली

डोल उठी है सारी धरती देख रे
डोला गगन है सारा (डोला गगन है सारा)
भीख मांगने आया तेरे घर
जगत का पालन हारा रे, जगत का पालन हारा

(जगत का पालन हारा)
मैं आज तेरा मेहमान
के कर ले मुझसे ज़रा पहचान
भगत भर दे रे झोली

(तेरे द्वार खड़ा भगवान)
(भगत भर दे रे झोली)
हे, भगत भर दे रे झोली

आज लूटा दे रे सर्वस अपना
मान ले कहना मेरा (मान ले कहना मेरा)
मिट जाएगा पल में तेरा
जनम-जनम का पेरा रे, जनम-जनम का पेरा

(जनम-जनम का पेरा)
तू छोड़ दे रे
तू छोड़ दे चल अभिमान
अमर कर ले रे तू अपना थान

भगत भर दे रे झोली
(तेरे द्वार खड़ा भगवान)
(भगत भर दे रे झोली)

तेरा होगा बड़ा एहसान
के जुग-जुग तेरी रहेगी शान
भगत भर दे रे झोली

(तेरे द्वार खड़ा भगवान)
(भगत भर दे रे झोली)
(तेरे द्वार खड़ा भगवान)
(भगत भर दे रे झोली)

(तेरे द्वार खड़ा भगवान)
(भगत भर दे रे झोली)
(भगत भर दे रे झोली)



Credits
Writer(s): Lovely Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link