Haadse

Yeah, yeah
देखें जो ख्वाब, मैं करूँगा पूरे ना
मुझे बता के करूँ मैं क्या?

लेके अलाब मैं बनूँगा बुरा है
मुझे पता ये तेरा रिवाज, ये तेरा समाज
रख तेरे ही पास ना मुझे सता
ना आता मैं बाज, बंदा मैं बाज

रखूं न आस और तुझे लगा ये कि
बंदा ये fake है, मारू मैं लाफे, हम माथा न टेकें
घुमना है पूरी दुनिया, जी हाँ, वो भी माता को लेके
बातों में किस्से, बातों में जिससे, हो जाते fan वो मेरे
हुनर है तुझमे, हुनर है मुझमे, फरक है मेने वो देखे

और जब भी लगा मुझे, मैं ना कर पाउँगा ये चीज़
कहा कि, लगेगी देर इस चीज़ में
पर जाऊँगा में जीत, क्या मैं भर पाउँगा ये fees?
जो आनेवाली मेरे पास में bro
देखूं ना पीछे गलती से, क्युकी मेरा past है वो

क्या अगली पीढ़ी पूछेगी कि तुम किस cast के हो?
या कोई दिखा गरीब तो उसको खाना last में दो
मैं गुजरा कल रास्ते से, उसपे पडे अब लाश थे दो
सब करना चाहते मदद, ना पूछा कोई किस जात के हो तो

तो ये enough है bro, हम हो रहे envolve हैं bro
जो सो रहे वो slow बड़े, वो मांगे ज्ञान तो बांटले bro
क्या पता क्या आगे हो? खेल रहे हम अलग से bro
तू phone पे तेरे दोस्त के साथ, और बांटे कल के हादसे जो

हुए थे रात को ही जो blast पे थी
वही train में तेरा बाप भी था, और साथ में थी
तेरी बहिन छोटी, जो बस साथ की थी
मुझे पता ये घटना काल्पनिक पर लाज़मी भी

तो डर को लेके चल
परखो खुदको लेके फल, तू हर जगह से capable
अगर जवाब है ये अक्ल, तो हर जगह पे ठेकेदार
जो फेंके जाल, तो फस मत तू भी दे के मार

ये नाव जा तू भी लेके पार, जो घाव है तेरा भरदे आज
सर से पाँव तक, तू करदे उनके परदे फास
ना होता सहन मुझसे, जब देखूं मैं ये बड़ते दाम
लड़ते आज, शहर है पाक, पर हैं सड़कें जाम
अब तू बता मुझे कि क्यों नहीं भड़के आवाम?

जो मुझे है करनी बात, तो बेटे पहले मेरे सामने नाच
पेटी मैं लूं advance, आधा फिर लूंगा मैं काम के बाद
फिर बनूँ मैं तेरा भगवान्, बेशक गाय के बाद
करे तू चाय पे बात, और बनाएगा राई के पहाड़

लायी ये बहार, तो ठहरना सीख
मैं हूँ खाबीब, न लेता हूँ कभी में
कमाता मैं दिल, बंदा हूँ मैं कठिन
पायेगा समझ तू, hip-hop का मैं कवच हूँ

मिटा दूं तेरा अस्तित्व scene से
तू बस एक वंश तूर
तूर तू मस्त, तूर मैं मस्त, तू ना मजबूर, मैं अर्जुन
लगाता मैं ऐसा निशाना, ना पड़े बिछाने को तेरा ये दस्तूर

मैं church हूँ, क्युकी वो बोले, पकड़ता काहली मैं मॉस
जो करूँ मैं आज, वो आएगी समझ, सबको १० साल बाद
तू रख माल साथ, फूकेंगे सब, सब शाम तक
तू बस आम खा ना गुठलियाँ तू गिन खामखाँ

मैं ३० मार खां हूँ, एक साथ मैं २०, ३० मारता हूँ
War के लिए ready, पर मुझे peace मांगता
World



Credits
Writer(s): Rahul Subhash Khadtare
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link