Iss Pal Mein

तेरे साथ में झिलमिली रात में
है खोये खोये से ढंग
महफिल में बात है तेरी मुस्कान है
कुछ ऐसे ही धुंडू मैं संग

तेरे साथ में झिलमिली रात में
है खोये खोये से ढंग
महफिल में बात है तेरी मुस्कान है
कुछ ऐसे ही धुंडू मैं संग

ये जो एहसास
है जुनून का रियाज़
है बहके अंदाज़
ये पल की है गुज़ारिश

अब यह इस पल में धड़कने साथ है
इनके हर ताल में है मेल
इन अफ़सानो के सब लकीरो में
लूखा चुप्पी का है खेल

अब यह इस पल में धड़कने साथ है
इनके हर ताल में है मेल
इन अफ़सानो के सब लकीरो में
लूखा चुप्पी का है खेल

राहो को ना देख
बस चले जाने दे
समय की यह नीति
इससे आज भूल जाने दे



Credits
Writer(s): Jaison Jacob
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link