Bahut Door Jaane Ko

बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
फिर मुस्कुराने को दिल चाहता है
फिर मुस्कुराने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है

जहां वक़्त पूछेना बीते पलों को
जहां वक़्त पूछेना बीते पलों को
जहां वक़्त पूछेना बीते पलों को
वही राह जाने को दिल चाहता है
वही राह जाने को दिल चाहता है
फिर मुस्कुराने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है

अल्फ़ाज़ों को मेरे खामोशी ने घेरा
अल्फ़ाज़ों को मेरे खामोशी ने घेरा
अल्फ़ाज़ों को मेरे खामोशी ने घेरा
ये घेरा टूट जाये ये दिल चाहता है
ये घेरा टूट जाये ये दिल चाहता है
फिर गुनगुनाने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है

बचपन की वो कुछ मीठी सी यादें
यादें
बचपन की वो कुछ मीठी सी यादें
मासूमियत भरी वो प्यारी सी बातें
दिल में सँजोने को दिल चाहता है
दिल में सँजोने को दिल चाहता है
उन यादों में खोने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है



Credits
Writer(s): Balkrishan Sharma, Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link