Tip Tip Barsa Pani (Recreated Version) - From "Times of Music"

टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई

टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता, ओ सजन, मैं क्या करूँ?

डूबा दरिया में, खड़ा मैं साहिल पर
ओ, डूबा दरिया में, खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
हाँ, तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली कैसी ये पागल पवन? मैं क्या करूँ?

बरसो रे, मेघा बरसो
लो जी आई गया सावन
तन भीजा, मोरा मन भीजा
मोहे छोड़ गया साजन
ਕਿ ਦਿਲ ਰੋਂਦਾ

टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता, ओ सजन, मैं क्या करूँ?



Credits
Writer(s): Viju Shah, Anand Bakshi, Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link