Voice Over And Faza Bhi Hai Jawan

फ़ज़ा भी है जवाँ, जवाँ
हवा भी है रवाँ, रवाँ
सुना रहा है ये समा
सुनी सुनी सी दास्ताँ
फ़ज़ा भी है जवाँ, जवाँ

पुकारते हैं दूर से, वो क़ाफ़िले बहार के
बिख़र गये हैं रंग से, किसी के इंतज़ार के
लहर लहर के होंठ पर, वफ़ा की हैं कहानियां
सुना रहा है ये समा, सुनी सुनी सी दास्ताँ
फ़ज़ा भी है जवाँ, जवाँ

बुझी मगर बुझी नहीं, न जाने कैसी प्यास है
क़रार दिल से आज भी, ना दूर है ना पास है
ये खेल धूप-छाँव का, ये क़ुरबतें, ये दूरियाँ
सुना रहा है ये समा, सुनी सुनी सी दास्ताँ
फ़ज़ा भी है जवाँ, जवाँ

हर एक पल को ढूँढता, हर एक पल चला गया
हर एक पल फ़िराक़ का, हर एक पल विसाल का
हर एक पल गुज़र गया, बना के दिल पे इक निशाँ
सुना रहा है ये समा, सुनी सुनी सी दास्ताँ
फ़ज़ा भी है जवाँ, जवाँ, हवा भी है रवाँ, रवाँ
सुना रहा है ये समा, सुनी सुनी सी दास्ताँ
फ़ज़ा भी है जवाँ, जवाँ



Credits
Writer(s): Haasan Kamal, Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link