Teri Jhuki Nazar

तेरी ज़ुल्फ़ जब भी बिखर जाती है
ऐ हसीं, तू हसीं और हो जाती है
जो किताबों में पढ़ते रहे आज तक
वो परी हमको तुझमें नज़र आती है

तेरी ही बाँहों में, पनाहों में
रहना मुझे हर-दम सदा
तेरी ही यादों में, निगाहों में
रहना मुझे हर-दम सदा

चाहे कुछ ना कहना, भले चुप तू रहना
मुझे है पता तेरे प्यार का
ख़ामोश चेहरा, आँखों पे पहरा
ख़ुद है गवाह तेरे प्यार का

तेरी झुकी नज़र, तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्ताँ
कोई शख़्स है जो कि इन दिनों
तेरे ज़ेहन-ओ-दिल पे है छा गया



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Sayeed Quadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link