Daata Shakti De (From "Atkan Chatkan")

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र, पवनसुत नामा

दाता शक्ति दे, दाता भक्ति दे
सच के पथ पे चलते-चलते जीवन को रंग दे
अवगुण को गुण दे, निर्मल मन कर दे
काँटों से भरे जीवन को फूलों से भर दे

बीच भँवर में नैय्या मोरी...
बीच भँवर में नैय्या मोरी तू पार कर दे
माँझी बन जा रे, दाता शक्ति दे
सच के पथ पे चलते-चलते जीवन को रंग दे
जीवन को रंग दे

दाता शक्ति दे, दाता भक्ति दे
सच के पथ पे चलते-चलते जीवन को रंग दे
अवगुण को गुण दे, निर्मल मन कर दे
काँटों से भरे जीवन को फूलों से भर दे

बीच भँवर में नैय्या मोरी...
बीच भँवर में नैय्या मोरी तू पार कर दे
माँझी बन जा रे, दाता शक्ति दे
सच के पथ पे चलते-चलते जीवन को रंग दे
जीवन को रंग दे

ਇੱਕ ਓਅੰਕਾਰ ਸਤਿਨਾਮ, ਸ਼੍ਰੀ ਵਾਹਿਗੁਰੂ
ਸਤਿਨਾਮ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ

दाता शक्ति दे, दाता भक्ति दे
सच के पथ पे चलते-चलते जीवन को रंग दे
अवगुण को गुण दे, निर्मल मन कर दे
काँटों से भरे जीवन को फूलों से भर दे

सारी नदियाँ कल-कल बहती...
सारी नदियाँ कल-कल बहती जलधारा कर दे
निर्बल को बल दे, ऐसा तू वर दे
काँटों से भरे जीवन को फूलों से भर दे
फूलों से भर दे

माँझी बन जा रे, दाता शक्ति दे
सच के पथ पे चलते-चलते जीवन को रंग दे
जीवन को रंग दे



Credits
Writer(s): Runaa Shivamani, Drums Shivamani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link