Reh Jaunga Main

तेरी सोंधी सोंधी साँसों को
साँसों को साँसों को
तेरी रात से जागी आँखों को
आँखों को आँखों को

वादा मेरा वादा है
ना जाऊंगा मैं छड्ड के
वादा मेरा वादा है
ना जाऊंगा मैं छड्ड के

रेह जाऊंगा मैं इनमें ही बस के
रेह जाऊंगा मैं इनमें ही बस के

साँझ सकारे नैना मेरे
देखे तुझको दट्ट के
रेह जाऊंगा मैं तुझमें ही बस के
रेह जाऊंगा मैं तुझमें ही बस के

माही वे रेह जाऊंगा तुझमे ही

दिल ने बांधी दिल से तेरे
प्रीत की है डोरियाँ
अपने हाथों रब ने ही
जोड़ी है ये जोड़ियाँ

हो कभी जो आँख से ओझल
तू मेरे सोणेया
उम्र सी लंबा लगे
लम्हा लम्हा माहिया

वादा मेरा वादा है
ना जाऊंगा मैं छड्ड के
वादा मेरा वादा है
ना जाऊंगा मैं छड्ड के

रेह जाऊंगा मैं इनमें ही बस के
रेह जाऊंगा मैं इनमें ही बस के

साँझ सकारे नैना मेरे
देखे तुझको दट्ट के
रेह जाऊंगा मैं तुझमे ही बस के
रेह जाऊंगा मैं तुझमे ही बस के

एक पल में जग ये सारा
सूना मेरा हो गया
साया मेरे ख्वाबों का
आसुओं में खो गया

सात जन्मों का सफर ये
साथ अपना है पिया
ना रुके थे ना रुकेंगे
ये कदम ओ साथिया

वादा तेरा वादा था
ना जाएगा तू छड्ड के
वादा तेरा वादा था
ना जाएगा तू छड्ड के

रेह जाएगा तू मुझमे ही बस के
रेह जाएगा तू मुझमे ही बस के

वादा मेरा वादा है
ना जाऊंगा मैं छड्ड के
वादा मेरा वादा है
ना जाऊंगा मैं छड्ड के

रेह जाऊंगा मैं तुझमें ही बस के
रेह जाएगा तू मुझमें ही बस के
रेह जाऊंगा मैं तुझमें ही बस के
रेह जाएगा तू दिल में ही बस के

माही वे रेह जाएगा तुझमे ही
रेह जाएगा तू मुझमें ही बस के



Credits
Writer(s): Sadhu S. Tiwari, Shah Faiz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link