Aakhiri Baar (From "Bebaakee")

पाँव रुके यहीं यूँ जैसे सफ़र नहीं हो
कैसे चलाएँ उनको दे सलाह?
छाँव तले ज़मीं क्यूँ रोती है धूप ही को?
मिल जाए तो कहे वो ना जला

आख़िरी बार देख लूँ यार, देख लूँ यार आख़िरी बार
आख़िरी बार देख लूँ यार, देख लूँ यार आख़िरी बार

कल में जो था
वो छोड़ने की है तैयारी में कैसे सहें?
पहली दफ़ा लफ़्ज़ों ने दम तोड़ा
जी कर भी ये ज़िंदा मरे
हाथों में हाथ लिए, आ एक बार चलें

आख़िरी बार देख लूँ यार, देख लूँ यार आख़िरी बार
आखिरी बार देख लूँ यार, देख लूँ यार आख़िरी बार

पाँव रुके यहीं यूँ जैसे सफ़र नहीं हो
कैसे चलाएँ उनको दे सलाह?
छाँव तले ज़मीं क्यूँ रोती है धूप ही को?
मिल जाए तो कहे वो ना जला

आख़िरी बार देख लूँ यार, देख लूँ यार आख़िरी बार
आख़िरी बार देख लूँ यार, देख लूँ यार आख़िरी बार

ਪਾਵਾਂ ਤੇਰੀਆਂ ਹਵਾਵਾਂ
ਉਡ ਕੇ ਮੈਂ ਆਵਾਂ ਤੇਰੀ ਗਲੀ
ਚਾਹਵਾਂ ਤੇਰੇ ਤੋਂ ਜੁਦਾ ਨਾ
ਦਿਲ ਦੀਆਂ ਰਾਹਵਾਂ ਹੋਣ ਕਦੀ



Credits
Writer(s): Darshan, Umang, Siddhant Kaushal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link