Mahadev Shiv Shankar

महादेव शिव शंकर शंकर महादेव शिव शंकर शंकर
महादेव शिव शंकर शंकर महादेव शिव शंकर शंकर

ओमकार तू महाकाल तू आदि अनादि निराकार तू
नीलकंठ तू महादेव तू नागेश्वर तू भूतनाथ तू
ओमकार तू महाकाल तू आदि अनादि निराकार तू
नीलकंठ तू महादेव तू नागेश्वर तू भूतनाथ तू
सर्वेश्वर तू है अविनाशी मृत्युंजय तू महा विनाशी
सर्वेश्वर तू है अविनाशी मृत्युंजय तू महा विनाशी
जल थल नभ वायु में तू ही तू ही अग्नि तू ही श्रुष्टि
महादेव शिव शंकर शंकर महादेव शिव शंकर शंकर
महादेव शिव शंकर शंकर महादेव शिव शंकर शंकर

देवो के देव महादेव भोलेनाथ है
जोगी है ये तीनोलोक के यह नाथ है
उमा पति महादेव शिव शंकर
सर पर है गंगा और गले शेष नाग है
कालो मै काल महादेव महाकाल है
अंग विभूति और गले मुंड माल है
कर में त्रिशूल साथ डमरू की नाद है
ललाट पे त्रिनेत्र है जाता में चन्द्रभाल है
अघोरी है शिव वास परबत पे करते है
मुर्दो की राख लपेटे वो फिरते है
भक्तो की बिनती वो पल मै ही सुनते है
इसी लिए तो भोलेनाथ इन्हे कहते है
एक जल का लोटा लो एक बेल पत्ता लो
एक पुष्प माला लो भांग और धतूरा लो
अर्पण करो शिव को पवन करो खुद को
तन मन से शिवजी की सेवा करो
यही ओमकार है यही महाकाल है
यही महेश्वर और यही कैलाश है
यही ओमकार है यही महाकाल है
यही महेश्वर और यही कैलाश है

सावन का महीना शिव का पावन महीना
दिल से तू भेज ले ऐसा मौका कही ना
भक्तो को शिवजी निराश नहीं करते है
मन चाही इच्छा वो पूरी कर देते है
जो कोई शिवजी का ध्यान धरे
भोलेनाथ उसका उद्धार करे
देवो की खातिर विष पी लिया है
कामदेव को तूने भस्म किया है
मृत्युंजय मंत्र का सर्जन किया है
मार्कण्डेय को जीवन दान दिया है
रावण को देदी सोने की लंका
भगीरथी को तूने दी है यह गंगा
माँ पार्वती के स्वामी है शिव
इस जग के दीनानाथ है शिव
काल भी शिव महाकाल भी शिव
अंत भी शिव आरभ भी शिव
काल भी शिव महाकाल भी शिव
अंत भी शिव आरभ है शिव
महादेव शिव शंकर शंकर महादेव शिव शंकर शंकर
महादेव शिव शंकर शंकर महादेव शिव शंकर शंकर
महादेव शिव शंकर शंकर महादेव शिव शंकर शंकर
महादेव शिव शंकर शंकर महादेव शिव शंकर शंकर



Credits
Writer(s): Yo Yo Jay Varma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link