Teri Arzoo

तेरे ही हूँ हाँ बस तेरी
दिल से मेरे पुछले
खामोश हूँ आवाज़ दे
बाहों में तु थाम ले

यूँ शाम-ओ-सहर है तेरी आरज़ू
ख्वाबों में भी तु मेरे रूबरू
ये दिल है तेरा मैं रहूँ ना रहूँ

हाँ, मैं तेरी ही हुयी हूँ
हाँ, बस तेरी ही हुयी हूँ
हाँ, मैं तेरा ही हुआ हूँ
हाँ, बस तेरा ही हुआ हूँ

तेरे वास्ते सभी रास्ते
बिछाये है फूलों सी राहे
हाँ, इस भीड़ में तन्हा रहूँ
तुझमें ही मेरी पनाह है

हाँ, लगे है परी सी अदाए तेरी
ले पाओं तले मैं सरक दू ज़मीन
ये दिल है तेरा कुछ कहूँ ना कहूँ

हाँ, मैं तेरी ही हुयी हूँ
हाँ, बस तेरी ही हुयी हूँ
हाँ, मैं तेरा ही हुआ हूँ
हाँ, बस तेरा ही हुआ हूँ

दिल में है जागी तेरी अर्ज़ियाँ
क्या अनसुनी सी हैं मन मरजियाँ
धड़कन में उभरी है मदहोशियाँ
क्या अनकही सी है खामोशियाँ
तु ही बता दे ज़रा

हाँ, मैं तेरी ही हुयी हूँ
हाँ, बस तेरी ही हुयी हूँ
हाँ, मैं तेरा ही हुआ हूँ
हाँ, बस तेरा ही हुआ हूँ



Credits
Writer(s): Sukumar Dutta, Neha Karode
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link