Koi Aaya Mere Gav Me

कोई आया मेरे गाँव में, बादल की ठंडी छाँव में
आया मेरे गाँव में, बादल की ठंडी छाँव में
बादल की ठंडी छाँव में, कोई आया मेरे गाँव में
बादल की ठंडी छाँव में, कोई आया मेरे गाँव में

पहना के गया वो प्रीत की पायल गोरे-गोरे पाँव में
पहना के गया वो प्रीत की पायल गोरे-गोरे पाँव में
(...गोरे-गोरे पाँव में)

पहली मुलाक़ात में, यूँ ही बात ही बात में
पहली मुलाक़ात में, यूँ ही बात ही बात में
यूँ ही बात ही बात में, पहली मुलाक़ात में
यूँ ही बात ही बात में, पहली मुलाक़ात में

उसने कंगन पहनाया हँसते-हँसते मेरे हाथ में
उसने कंगन पहनाया हँसते-हँसते मेरे हाथ में
(...हँसते मेरे हाथ में)

उसके प्यार की चाह में भरने लगी, हाय, आह मैं
उसके प्यार की चाह में भरने लगी, हाय, आह मैं
भरने लगी, हाय, आह मैं उसके प्यार की चाह में
भरने लगी, हाय, आह मैं उसके प्यार की चाह में

जाने कहाँ से आया वो अलबेला मेरी राह में
जाने कहाँ से आया वो अलबेला मेरी राह में
(...अलबेला मेरी राह में)

अब तो सुब्ह-ओ-शाम में बैठी हूँ दिल थाम मैं
अब तो सुब्ह-ओ-शाम में बैठी हूँ दिल थाम मैं
बैठी हूँ दिल थाम मैं अब तो सुब्ह-ओ-शाम में
बैठी हूँ दिल थाम मैं अब तो सुब्ह-ओ-शाम में

अपने होंठों से लेती हूँ प्यारे पिया का नाम मैं
अपने होंठों से लेती हूँ प्यारे पिया का नाम मैं
(...अपने पिया का नाम मैं)

कोई आया मेरे गाँव में, बादल की ठंडी छाँव में
आया मेरे गाँव में, बादल की ठंडी छाँव में
बादल की ठंडी छाँव में, कोई आया मेरे गाँव में
बादल की ठंडी छाँव में, कोई आया मेरे गाँव में

पहना के गया वो प्रीत की पायल गोरे-गोरे पाँव में
पहना के गया वो प्रीत की पायल गोरे-गोरे पाँव में
(...गोरे-गोरे पाँव में)



Credits
Writer(s): Ajay Rajasthani, Narendra Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link